Search
Close this search box.

सरदार राजा होंगे दिल्ली के नए मेयर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सरदार राजा सिंह (बाएं) भगवान यादव (दाएं)

आम आदमी पार्टी के पास बहुमत नहीं है। इसी वजह से पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है। वहीं, बीजेपी की जीत पहले ही पक्की थी, अब उसके सामने कोई चुनौती ही नहीं है।

सरदार राजा सिंह दिल्ली के नए मेयर होंगे और भगवान यादव नए डिप्टी मेयर होंगे। दिल्ली में एमसीडी चुनाव में अब तक मतदान नहीं हुआ है, लेकिन इन दोनों नेताओं की जीत पक्की हो चुकी है, क्योंकि मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी। आप के पास एमसीडी में नम्बर भी नहीं है। बीजेपी के पास मेजॉरिटी है। ऐसे में दिल्ली में बीजेपी का ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना तय है। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है। केंद्र में और दिल्ली में सरकार बनाने के बाद MCD में भी बीजेपी की सरकार बनेगी। 25 अप्रैल को दिल्ली में मेयर का चुनाव है। सोमवार (21 अप्रैल) को मेयर चुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को एमसीडी वार्षिक चुनाव के लिए दिल्ली भाजपा के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। वहीं, आम आदमी पार्टी ने इससे पहले ही चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया था। ऐसे में इन दोनों की जीत तय हो चुकी है।

कौन हैं सरदार राजा सिंह

सरदार राजा इकबाल सिंह पूर्व में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर रह चुके हैं और वर्तमान में एमसीडी में विपक्ष के नेता हैं। दिल्ली के विकास और निगम की कार्यप्रणाली को मजबूत करने के लिए सही विकल्प हैं। राजा इकबाल सिंह मुखर्जी नगर से पार्षद हैं। राजा इकबाल बीजेपी से पहले अकाली दल से जुड़े हुए थे। दिल्ली नगर निगम में एंटी डिफेक्शन लॉ नहीं लगता है। इसलिए उन्होंने दिल्ली बीजेपी ज्वाइन कर ली थी और दोबारा पार्षद बनने के बाद अब मेयर बनने जा रहे हैं।

कौन हैं भगवान यादव 

दो बार के पार्षद जय भगवान यादव को उप मेयर पद के लिए चुना गया है। जयभगवान बेगमपुर से पार्षद हैं। जयभगवान यादव दिल्ली के गांव-देहात से आते हैं।  पिछले साल सरदार राजा सिंह को एनसीडी में नेता प्रतिपक्ष और भगवान यादव को उपनेता प्रतिपक्ष चुना गया था। अब इन दोनों नेताओं को मेयर और डिप्टी मेयर की जिम्मेदारी दी गई है।

अब बीजेपी काम करे- आतिशी

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। आतिशी ने कहा कि एमसीडी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उनके पास पार्षद तोड़ने/खरीदने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। उनकी पार्टी ऐसा नहीं करना चाहती। इसलिए एमसीडी चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी को बिना कोई बहाना बनाए। दिल्ली का विकास करना चाहिए, क्योंकि हर स्तर पर उनकी सरकार है।

बीजेपी चार इंजन की सरकार चलाए- सौरभ भारद्वाज

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी चार इंजन की सरकार चला सकती है। केंद्र, राज्य और एमसीडी के अलावा एनजी बीजेपी के चौथे इंजन हैं, जो कभी-कभी चलता है। फिलहाल यह इंजन शांत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब बीजेपी को आम लोगों की समस्याएं दूर करनी चाहिए, क्योंकि हर स्तर पर उनकी ही सरकार है।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment