Search
Close this search box.

एलओसी पर पाक सैनिक बंकरों में छुपे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एलओसी पर पाक सैनिक बंकरों में छुपे

पाकिस्तान भारत के किसी भी संभावित एक्शन से बेहद डरा हुआ है। यही वजह है कि अब पाकिस्तानी सैनिक बंकरों में छुप गए हैं। बंकरों के ऊपर से झंडे हटा लिए गए है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान युद्ध के मुहाने पर आ चुके हैं। भारत की ओर से पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया जा चुका है। वहीं सीमा पर पाकिस्तान बार-बार सीजफायर का उल्लंघदन कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से भारतीय चौकियों पर फायरिंग की जा रही है, वहीं भारतीय सेना भी पाक फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। भारत की जवाबी कार्रवाई का अब यह असर हुआ है कि पाकिस्तान ने अपने सैनिकों को बंकर के अंदर भेज दिया है। इतना ही नहीं वह ढाल के तौर पर स्थानीय लोगों का इस्तेमाल भी करने की कोशिश में जुटा है। वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना पूरी तरह तैयार और फाइनल ऑर्डर का इंतजार कर रही है। सेना के जांबाज़ जवान फुल एक्शन में है।

बंकर से उतारे झंडे

पाकिस्तान के सैनिकों ने बंकर के ऊपर अपने झंडे पहले ही हटा दिए थे और अब बंकर में केवल  1 से 2 जवानों की मौजूदगी है। इंडिया टीवी को पाकिस्तान को कोट इलाके की एक्सक्लूसिव तस्वीर मिली है। इसमें साफ दिख रहा है कि पाक सेना ने बंकर के ऊपर से झंडे हट लिए हैं। ऐसी खबरें हैं कि पाकिस्तान की सेना बंकर के आसपास स्थानीय लोगों को मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। वहीं पाकिस्तान में भारत के सख्त रुख से हायतौबा मची हुई है। पाकिस्तान ने बुधवार को ‘‘विश्वसनीय खुफिया जानकारी’’ का हवाला देते हुए दावा किया कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है।

सेना को खुली छूट

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को सेना से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  कहा था कि पहलगाम आतंकवादी हमले पर भारत को कैसे जवाब देना है, उसके लक्ष्य क्या हैं और इसे कब अंजाम देना है, इस पर निर्णय लेने के लिए सशस्त्र बलों को ‘‘अभियान के संचालन की पूरी स्वतंत्रता’’ है। पीएम मोदी ने आज सबसे पहले CCS यानि कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक की। इसके बाद CCPA यानि कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक हुई।  जिसमें मोदी सरकार के शामिल सभी सहयोगी पार्टियों के नेता शामिल हुए। फिर कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक हुई। और फिर मोदी कैबिनेट की बैठक हुई। इस तरह से सरकार अपने सख्त रुख पर कायम है।

PAK Bunkar

पहलगाम हमले में हुई थी 26 लोगों की मौत

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। पीएम मोदी ने कहा था कि भारत एक एक आतंकवादी और उनके आकाओं की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें सजा देगा। उन्होंने कहा था ‘‘हम धरती के आखिरी छोर तक उनका (पहलगाम के हमलावरों का) पीछा करेंगे। आतंकवाद कभी भारत का मनोबल नहीं तोड़ पाएगा, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक हमले तेज कर दिए हैं।’’

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment