
भारत के इंटरनेशनल रेलवे स्टेशन
आप इन स्टेशनों से विदेश जा सकते है। जी हाँ , ये हैं भारत के ७ इंटरनेशनल स्टेशन जहाँ से दूसरे देशों के लिए भी ट्रैन भी चलती हैं।
हल्दीबाड़ी
बंगलादेश से सिर्फ ४ किलोमीटर दूर वेस्ट बंगाल में स्थित हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन से बांग्लादेश के लिए ट्रेन ले सकते हैं।
पेट्रापोल
यह स्टेशन पश्चिम बंगाल के २४ परगना जिले में स्थित है, यहाँ से बहुत लोग बांग्लादेश जाने के लिए ट्रैन पकड़ते हैं।
सिंगाबाद
यह स्टेशन भी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में है। ये स्टेशन से व्यापार सम्बंधित ट्रैन चलाई जाती है। इससे बांग्लादेश से आयात और निर्यात का व्यवसाय सुगम हो जाता है।
जोगबनी
नेपाल पहुँचाने के लिए बिहार में स्थित एक अनोखा स्टेशन है। बहु लोग इस स्टेशन से पैदल भी बॉर्डर क्रॉस कर लेते हैं लेकिन ट्रैन से जाना एक अच्छा अनुभव है होगा।
राधिका पुर
उत्तर दिनाजपुर का यह स्टेशन पश्चिम बंगाल में है और यह मुख्यरूप से भारत-बांग्लादेश के बिच व्यापार के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लोकेन ट्रेन पकड़ बांग्लादेश पहुंच सकते हैं।
अटारी
इस स्टेशन का नाम सनी देओल के मुँह से ग़दर फिल्म में जरूर सुना होगा। ये पंजाब में है और पकिस्तान से जोड़ता है। २०१९ के बाद से दोनों देशों के ख़राब सम्बन्धो के कारण यहाँ से अब ट्रैन नहीं चलाई जाती।
