

दो EPIC कार्ड वाले मामले में अब तक जहां तेजस्वी यादव को ही सवालों का जवाब देना पड़ रहा था वहीं अब इसके लपेटे में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी आ गए। उन्हें भी कांग्रेस और तेजस्वी के सवालों का जवाब देना पड़ रहा है।
तेजस्वी यादव के बाद अब बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के सीनियर नेता विजय सिन्हा के दो EPIC कार्ड का मामला तूल पकड़ने लगा है। पहले तो कांग्रेस ने ट्वीट करके इस मुद्दे को हवा दी, फिर तेजस्वी मैदान में उतरे और विजय सिन्हा के दोनों EPIC नंबर लखीसराय IAF3939337 और बांकीपुर AFS0853341 का उल्लेख करते हुए जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि क्या चुनाव आयोग विजय सिन्हा को नोटिस भेजेगा, क्या कार्रवाई की जाएगी? इसके बाद विजय सिन्हा कैमरे के सामने आए। उन्होंने कहा कि वे केवल लखीसराय से वोटिंग करते हैं। उन्होंने कहा कि बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटर लिस्ट में उनका नाम था। अप्रैल 2024 में बांकीपुर से नाम हटाकर लखीसराय में जोड़ने के लिए आवेदन दिया था। विजय सिन्हा ने दावा किया कि इसकी रसीद भी उनके पास है।
SIR बहुत बड़ा फर्जीवड़ा-तेजस्वी
आज सुबह सबसे पहले कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट किया गया जिसमें विजय सिन्हा के दो EPIC कार्ड का जिक्र करते सबसे बड़ा फ्रॉड बताया गया। इसके बाद तेजस्वी ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और इस मुद्दे पर जमकर बोले। उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा को तो दोनों जिले से नोटिस आना चाहिए। उन्होंने कहा कि SIR बहुत बड़ा फर्जीवड़ा है। कोर्ट में भी हमलोग इसको रखेंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या विजय सिन्हा के दो EPIC कार्ड पर चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस भेजा जाएगा।
तेजस्वी ने उठाए ये सवाल
तेजस्वी ने कहा कि एक अगस्त को जो ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पब्लिश हुआ है उसमें विजय सिन्हा के दोनों EPIC कार्ड में उम्र अलग-अलग है। एक में 57 साल और दूसरे में 60 साल है। उन्होंने कहा SIR के फर्जीवाड़े को हमलोग कोर्ट में भी रखेंगे। पहले आप नाम से ही सर्च कर सकते थे, ड्राफ्ट की फ़ाइल अब बदल दी गयी है। पहले मतदाता टेक्स्ट बेस्ड PDF था, अब इमेज़ बेस्ड PDF डाउनलोड कर दिया है। नई फ़ाइल में ढूंढना मुश्किल है। राहुल जी ने भी ये सवाल उठाया था। हमलोगों की आपत्ति को दिखाया ही नहीं जा रहा है। और कह दिया जाता है कि कोई आपत्ति नहीं आ रही है। तेजस्वी ने अपने दो EPIC कार्ड के सवाल पर कहा कि हम पर मीडिया ट्रायल हुआ। मुझे 7 अगस्त की शाम को बाई हैंड चुनाव आयोग की चिट्ठी मिली और मैंने 8 अगस्त को स्पीड पोस्ट से मिला। मैंने 8 अगस्त को स्पीड पोस्ट से ही जवाब भेज दिया।
तेजस्वी लोगों को बरगलाते हैं-सिन्हा
विजय सिन्हा ने कहा कि जंगलराज के युवराज तेजस्वी फ्रॉड की राजनीति करके लोगों को बरगलाते हैं। मैं एक ही जगह से वोटिंग करता हूं। पिछली बार भी लखीसराय से वोटिंग किया था। पहले पटना में उनके परिवार का वोट था। जिसको हटाने के लिए वो आवेदन दे चुके हैं। उन्होंने इस बार SIR में भी लखीसराय ही अपना पता भरा है। विजय सिन्हा ने कहा तेजस्वी लोगों को बरगला रहे हैं। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
