महाराष्ट्र में ‘लाडकी बहिन योजना’ के बंद होने की कयास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना के एक साल पूरे हो चुके हैं। विपक्ष इस योजना को लेकर लगातार हमलावर रहा है। इस योजना के बंद होने की कयासबाजी के बीच डिप्टी सीएम शिंदे ने जानिए क्या कहा?

महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना का एक साल पूरा हो चुका है। राज्य में लाखों महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना को लेकर कई बार सियासत होती रही है और यह योजना विवादों में भी रही है। अब इस योजना को लेकर कयासबाजी चल रही है कि यह योजना अब बंद हो सकती है। इन विवादों और कयासबाजी के बीच अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बड़ी बात कही है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि लाडकी बहिन योजना कभी नहीं रुकेगी, यह योजना जारी रहेगी।

विपक्ष ने साधा था निशाना

बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, “लाडकी बहिन योजना जल्द ही बंद कर दी जाएगी। राउत ने शिंदे पर कटाक्ष करते हुए कहा, आपने कहा था कि 1,500 रुपये मिलेंगे, लेकिन अब बस 500 रुपये दिए जा रहे हैं। वहीं, चुनाव के दौरान 2,100 रुपये देने की बात कही गई थी। मगर, बाद में डिप्टी सीएम अजित पवार ने इससे साफ इनकार कर दिया। जब से आप डिप्टी सीएम बने हैं हमेशा मेरा पैसा मेरा पैसा करते रहते हैं। यह पैसा लाडकी बहिन का है।”

जानें डिप्टी सीएम शिंदे ने क्या कहा?

शनिवार (9 अगस्त) को लाडकी बहिन योजना को एक साल पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष्य में पुणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा, जब मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना शुरू हुई, तो विपक्ष ने इसे झूठा करार देते हुए इसे चुनावी एजेंडा बताया था। उस समय में विपक्ष जितनी अफवाहें फैला सकता था, उतनी अफवाहें फैलाई गईं थी। फिर से वही हो रहा है लेकिन मैं बता दूं कि लाडकी बहिन योजना कभी भविष्य में नहीं रुकेगी।

बता दें कि लाडकी बहिन योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत 21 से लेकर 65 साल तक की महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment