
करण जौहर ने अपने फैन्स को खास अंदाज में दीपावली की बधाई दी है। करण जौहर ने ट्रेडिशनल ड्रेस में अपनी फोटो पोस्ट करते हुए फिल्म का एक डायलॉग लिखा है।
फिल्मी अंदाज में दी दीपावली की बधाई
करण जौहर ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए फिल्मी अंदाज में बधाई दी है। करण जौहर ने लिखा, ‘तुम हो तो हर रात दीवाली हर दिन होली है। मशाल फिल्म की ये लाइन मेरी जिंदगी पर सटीक बैठती है।’ करण जौहर ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए सभी को क्रेडिट दिया और दीपावली की अग्रिम बधाई दी है। करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। करण जौहर को 17 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
फेल एक्टर से बने सफल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर
करण जौहर ने साल 1995 में बतौर एक्टर फिल्मों में करियर की शुरुआत की थी। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद करण जौहर ने डायरेक्शन की कमान संभाली और कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। करण जौहर बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोड्यूसर्स में से एक हैं। करण जौहर का प्रोडक्शन धर्मा हर साल आधा दर्जन से ज्यादा फिल्में बनाता है। करण फिल्में बनाने के लिए एक्टिंग में भी काफी व्यस्त रहते हैं। करण जौहर ने अपने करियर में कभी खुशी कभी गम, माई नेम इज खान जैसी कई फिल्में डायरेक्ट की हैं। इसके साथ ही 20 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग का भी जलवा दिखाया है।
