Search
Close this search box.

गुरु रामभद्राचार्य ने किया बड़ा दावा; आरक्षण पर कही ये बात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान को कैसे मिला ब्राह्मण सीएम? गुरु रामभद्राचार्य ने किया बड़ा दावा
संत गुरु रामभद्राचार्य ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक ऐसा दावा किया है जिससे सभी हैरान हो गए हैं। संत गुरु ने कहा कि तो मैंने ऊपर वालों (बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व) को संकेत दिया था कि इस बार राजस्थान की सत्ता ब्राह्मण को दी जाए। जिस दौरान उन्होंने ये बात कही खुद राज्य के सीएम भजन लाल शर्मा मंच पर मौजूद थे।
  1. राजस्थान में गुरु रामभद्राचार्य ने बड़ा दावा किया।
  2. सीएम भजनलाल शर्मा संत गुरु रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लेने पहुंचे।
  3. आरक्षण को लेकर संत गुरु से सरकार से बड़ी मांग की है।
    राजस्थान की राजधानी जयपुर में विद्याधर नगर स्टेडियम में बालाजी गौशाला संस्थान सालासर की ओर से श्रीराम कथा का आयोजन पिछले दिनों किया जा रहा था। 9 दिनों तक ये राम कथा चली। आयोजित रामकथा के आखिरी यानी नौवें दिन रामभद्राचार्य का आशीर्वाद लेने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे थे। उन्होंने प्रसिद्ध संत गुरु रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लिया। 

    राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के सामने संत गुरु रामभद्राचार्य ने एक ऐसा दावा किया, जिसके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। राम कथा कर रहे रामभद्राचार्य ने दावा किया कि उनके कहने के बाद ही राजस्थान को एक ब्राह्मण मुख्यमंत्री मिला है। सबसे खास बात है कि ये दावा उन्होंने खुद सीएम भजनलाल शर्मा के सामने किया। 

    क्या बोले संत गुरु रामभद्राचार्य?

    मंच से संत गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, “मैं आपके शपथ ग्रहण समारोह में भी आया था। जब इस बात की चर्चा चल रही थी कि राजस्थान की बागडोर किसे दी जाए, तो मैंने ऊपर वालों (बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व) को संकेत दिया था कि इस बार राजस्थान की सत्ता ब्राह्मण को दी जाए। लोगों ने कहा- वसुंधरा नाराज होंगी। फिर मैंने उनसे कहा कि उनके ही मुख से कहलवा देते हैं।”

    सीएम भजनलाल शर्मा ने क्या कहा?

    शुक्रवार को जयपुर में संत गुरु रामभद्राचार्य के कार्यक्रम के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “श्री बालाजी गौशाला संस्थान, सालासर के सानिध्य में विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति, जयपुर द्वारा आयोजित श्रीराम कथा के दिव्य कार्यक्रम में सहभागिता करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मंगलमय अवसर पर परम पूज्य आदरणीय जगद्गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज का दिव्य सानिध्य प्राप्त कर, प्रभु श्री राम जी की भव्य आरती में सहभागिता की तथा समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन हेतु प्रभु से प्रार्थना की।” इस पोस्ट में उन्होंने कई तस्वीरों को भी साझा किया था।

    जानिए बड़ी बातें

    • संत गुरु रामभद्राचार्य ने दावा किया कि उनके कहने के बाद राजस्थान को ब्राह्मण सीएम मिला।
    • उन्होंने कहा कि देश में सरकारों को आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करना चाहिए।
    • संत गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि देश में सभी भारतीय हैं. राजनेता हमें छोटी-छोटी जाति में बांटने का प्रयास कर रहे हैं।

    आरक्षण को लेकर कही ये बात

    जयपुर में हुए 9 दिनों की रामकथा के दौरान संत गुरु रामभद्राचार्य ने भारत की आरक्षण प्रणाली को लेकर भी कई बातों को कहा। उन्होंने कहा कि आज छोटी-छोटी जातियों में हमारे राजनेता हमें बांटने का प्रयास कर रहे हैं। सरकारों में अगर दम है तो वे जाति के आधार पर मिलने वाले आरक्षण को बंद करें। उन्होंने कहा कि देश में आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो जाति प्रथा अपने आप समाप्त हो जाएगी। देश में कोई भी एससी- एसटी, ओबीसी नहीं सब हिंदू हैं और भारतीय हैं। आर्थिक आधार पर आरक्षण प्रणाली समाप्त की जानी चाहिए।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment