Search
Close this search box.

28 नवंबर को झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हेमंत सोरेन

झारखंड विधानसभा में मिली बंपर जीत के बाद एक बार फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन। उनका शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा।

झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की जेएमएम को मिली बंपर जीत के बाद अब फाइनल हो गया है कि झारखंड के नए सीएम हेमंत सोरेन ही होंगे और उनका शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा। हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और वे अब चुनाव में मिली जीत के बाद नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। बता दें कि विधानसभा की 81 सीटों में झामुमो नीत इंडिया गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है। यह आंकड़ा 41 के बहुमत से 15 सीट ज्यादा है।

हेमंत सोरेन ने खुद दी जानकारी

झारखंड के सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का कहना है, ”28 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा…” उन्होंने आगे कहा, ”आज हमने (इंडिया) गठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।” उस सिलसिले में हमने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। मैंने उन्हें अपना इस्तीफा भी दे दिया है…कांग्रेस और राजद प्रभारी भी यहां मौजूद थे…28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा।

लगातार दूसरी बार बनेंगे सीएम 

वहीं, चुनाव में भाजपा गठबंधन ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की है यानी बहुमत के आंकड़े से 13 सीट कम। हेमंत सोरेन ने जीत के बाद झारखंड की जनता का धन्यवाद जताया और कहा कि जमीन पर मौजूद उन नेताओं का भी शुक्रिया, जो जनता की ताकत को पार्टी तक लेकर आए। जेएमएम की जीत के साथ ही राजधानी रांची की सड़कों पर पोस्टर लग गए थे जिसमें लिखा था सबके दिलों पर छा गया, शेरदिल सोरेन फिर आ गया। हेमंत सोरेन झारखंड के पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जो लगातार दूसरा चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालेंगे।

कांग्रेस नेताओं ने हेमंत से की मुलाकात

कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन से मुलाकात की। झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा- पहले भी जब हमारी सरकार पर संकट आया था, तब हमने कहा था कि हम पूरे विश्वास के साथ सरकार बनाएंगे। हम एक बार फिर पूरे विश्वास के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस पर्यवेक्षक तारिक अनवर ने कहा- यह अच्छा है, हम जीत की उम्मीद कर रहे थे।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment