Search
Close this search box.

हादसे शवों के DNA टेस्ट कराने की आई नौबत;

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पीएम ने मृतकों को 2-2 लाख घायलों को 50 हजार रुपये घोषणा की।
 जयपुर-अजमेर हाईवे पर एलपीजी टैंकर में हुए ब्लास्ट के बाद से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 35 घायलों में से 28 की हालत काफी गंभीर है वो 80 फीसद तक जल चुके हैं। शवों की पहचान तक भी नहीं हो पा रही है।

 

जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण अग्निकांड में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। घटना में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है और 35 घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 28 लोग 80 फीसद तक जल चुके हैं। कई लोग वेंटिलेटर स्पोर्ट पर हैं।

दरअसल, भांकरोटा अजमेर रोड बीते दिन एलपीजी टैंकर में हुए ब्लास्ट से कई मीटर दूर वाहन इसकी चपेट में आ गए। हादसा इतना भयंकर था कि कई लोगों के शव पहचाने भी नहीं जा रहे। डीसीपी पश्चिम जयपुर अमित कुमार ने ये जानकारी दी।

शवों का होगा DNA

कई शवों की पहचान नहीं हो पाने के कारण सरकार ने अब उनके डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया है। मृतकों के डीएनए सैंपल जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल जांच के लिए भेजे गए हैं।

40 वाहन चपेट में आए

बता दें कि शुक्रवार को सुबह 6 बजे के करीब एलपीजी गैस से भरा टैंकर एक ट्रक से टकरा गया। टैंकर जब यू टर्न ले रहा था, तभी उसकी टक्कर ट्रक सी हुई जिससे भयंकर विस्फोट हुआ। ब्लास्ट का असर डेढ़ किमी क्षेत्र तक हुआ। घटना के पास से गुजर रहे 40 वाहन इसकी चपेट में आ गए, जिससे 14 लोगों की मौत हो गई।

विस्फोट के बाद से अब तक क्या हुआ?
  • शुक्रवार को सुबह 6 बजे के करीब एलपीजी गैस से भरा टैंकर एक ट्रक से टकरा गया। टक्कर होते ही भयंकर विस्फोट हुआ। ब्लास्ट का असर डेढ़ किमी क्षेत्र तक हुआ।
  • घटना के पास से गुजर रहे 40 वाहन इसकी चपेट में आ गए, जिससे शुरुआत में 7 लोगों की मौत की बात सामने आई।
  • हवा में उड़ रहे पक्षी भी बच नहीं सके, बाइक सवार युवक के चेहरे पर हेलमेट तक चिपक गया।
  • इसके बाद कई अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और घायलों की मदद की। वहीं, सीएम ने अस्पताल का दौरा किया।
  • पीएम मोदी ने भी घटना पर दुख जताया और मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की।
  • कई शवों की पहचान नहीं हो पाने के कारण सरकार ने अब उनके डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया है।
  • मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। पीएम ने एक पोस्ट में कहा कि लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। उन्होंने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

पीएम ने मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment