

बिग बॉस सीजन 18 में ये हफ्ता सभी कंटेस्टेंट के लिए रोलर-कोस्टर राइड की तरह होने वाला है। सलमान खान के शो में 14वें वीक में वह मौका आ ही गया है, जब बचे हुए 10 कंटेस्टेंट्स को अपने परिवार से मिलने का मौका मिल रहा है। अब तक चाहत पांडे की मां से लेकर ईशा सिंह की मम्मी घर में एंट्री ले चुकी हैं, उनके घर में आते ही बिग बॉस हाउस का तापमान बढ़ गया है।
आज के एपिसोड में भी कई कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर घर में एंट्री लेंगे। जहां अविनाश मिश्रा की मां घर में आएंगी, वहीं करणवीर मेहरा की बहन और चुम दरांग की मां भी सलमान खान के शो में आज एंट्री लेंगी। हालांकि, इन सबके बीच विवियन डीसेना की दो साल की बेटी पहली बार नेशनल टीवी पर आईं, जिसे देखकर फैंस बस देखते रह गए। विवियन की पत्नी ने अविनाश को क्यों धोखेबाज कहा और उनकी बेटी ने किस तरह से घर का माहौल बदल दिया, यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल्स:
विवियन डीसेना की बेटी ने घर में की खूब मस्ती
विवियन डीसेना और उनकी पत्नी नौरान अली का प्रोमो तो पहले ही आ चुका है, लेकिन अब हाल ही में उनकी बेटी का भी एक वीडियो सामने आया है। बिग बॉस की हर खबर पर पैनी नजर रखने वाले एक एक्स पेज ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर आज के एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है।
