१८०केएमपीएच पर हुआ वंदेभारतस्लीपर का ट्रायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

१८०केएमपीएच पर हुआ वंदेभारत स्लीपर का ट्रायल

रेल मंत्री ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें स्पीडोमीटर के पास पानी से भरा ग्लास नजर आ रहा है। 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने पर भी पानी के ग्लास से एक बूंद तक नहीं गिरती है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन राजस्थान में 40 किलोमीटर लंबे मार्ग पर पिछले तीन दिनों में किए गए कई परीक्षणों में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार हासिल करने में सफल रही। रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “परीक्षण इस महीने के अंत तक जारी रहेगा। इसके बाद यह ट्रेन देशभर में रेल यात्रियों को लंबी दूरी की विश्व स्तरीय यात्रा की सुविधा देने के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी।”

मंत्रालय ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से ‘एक्स’ पर हाल ही में जारी एक वीडियो भी साझा किया। उसने कहा, “वीडियो में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के अंदर एक टेबल पर मोबाइल फोन के बगल में पानी से भरा हुआ गिलास रखा दिखाया गया है। इसमें ट्रेन के 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार हासिल करने के बावजूद पानी का स्तर स्थिर बना हुआ नजर आता है, जो दर्शाता है कि यह हाई-स्पीड रेल यात्रा कितनी आरामदायक होगी।”

राजस्थान में हो रहा ट्रायल

मंत्रालय ने कहा, “दो जनवरी को संपन्न तीन दिन के सफल ट्रायल के बाद यह वीडियो जारी किया गया, जिसमें वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भरी अवस्था में अधिकतम रफ्तार हासिल करते दिखाई दी।” उसने बताया कि दो जनवरी को राजस्थान के बूंदी जिले में कोटा और लाबान के बीच 30 किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति हासिल करने में कामयाब रही। मंत्रालय के मुताबिक, “एक दिन पूर्व यानी साल 2025 के पहले दिन, रोहलखुर्द से कोटा तक 40 किलोमीटर लंबे ट्रायल दौरान भी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार हासिल की थी।” उसने बताया, “उसी दिन कोटा-नागदा और रोहलखुर्द-चाउ महला खंड पर ट्रेन 170 किलोमीटर प्रति घंटे और 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ी।

इन रूट पर चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

आरडीएसओ, लखनऊ की देखरेख में ये ट्रायल जनवरी के अंत तक जारी रहेंगे।” मंत्रालय के अनुसार, ट्रायल पूरे होने के बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त अधिकतम गति पर दौड़ने की ट्रेन की क्षमता का मूल्यांकन करेंगे। उसने कहा कि अंतिम चरण की आजमाइश पर खरा उतरने के बाद ही ट्रेन को आधिकारिक तौर पर मंजूरी दी जाएगी और इसे नियमित परिचालन के लिए भारतीय रेलवे को सौंप दिया जाएगा। रेल मंत्रालय ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का डिजाइन विमान जैसा रखा गया है और यह स्वचालित दरवाजों, बेहद आरामदायक बर्थ और वाईफाई जैसी सुविधाओं से लैस होगी। उसने कहा, “इन सफल ट्रायल के बाद रेल यात्री कश्मीर से कन्याकुमारी, दिल्ली से मुंबई, हावड़ा से चेन्नई सहित लंबी दूरी के अन्य मार्गों पर विश्व-स्तरीय यात्रा अनुभव की उम्मीद कर सकते हैं।”

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai