Search
Close this search box.

महिला ने टॉयलेट पेपर पर लिखा अपना इस्तीफ़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महिला ने टॉयलेट पेपर पर लिखा अपना इस्तीफ़ा

सोशल मीडिया पर एक बेहद अनोखा और भावनात्मक रेजिग्नेशन लेटर वायरल हो रहा है, जो टॉयलेट पेपर पर लिखा गया है। यह घटना सिंगापुर की है, जहां की एक कंपनी की डायरेक्टर एंजेला योह ने इसे लिंक्डइन पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक कर्मचारी ने इस कागज़ को इस्तीफा देने के लिए इसलिए चुना, क्योंकि कंपनी ने उसके साथ ऐसा बुरा व्यवहार किया था कि उसे खुद को टॉयलेट पेपर जैसा महसूस हुआ- “ज़रूरत पड़ी तो इस्तेमाल किया, फिर बिना सोचे फेंक दिया.”

उस कर्मचारी ने अपने लेटर में लिखा कि टॉयलेट पेपर इसलिए चुना क्योंकि यही कंपनी का व्यवहार था. इस पोस्ट के ज़रिए एंजेला ने सभी कंपनियों से अपील की कि वे अपने कर्मचारियों को यह महसूस कराएं कि वे मायने रखते हैं, ताकि जब कोई कर्मचारी कंपनी छोड़े, तो वह कड़वाहट के साथ नहीं, शुक्रिया लेकर जाए.

उन्होंने यह भी लिखा कि किसी की सराहना करना केवल उसे रोकने का तरीका नहीं होता, बल्कि उसकी इंसानियत को पहचानने का तरीका होता है.

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment