Search
Close this search box.

रजत पाटीदार बने बेंगलुरु के कप्‍तान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

RCB ने रजत पाटीदार को सौंपी कमान
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। शुक्रवार 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज होगा। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी आगामी सीजन की तैयारी में जुटी हैं। इस बीच सोमवार को RCB का अनबॉक्‍स इवेंट हुआ। इसमें विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान रजत पाटीदार को सपोर्ट किया।
 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का काउंड डाउन जारी है। 22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होगी। सभी फ्रेंचाइजी इसकी तैयारी में जुटी हैं। इस बीच सोमवार को RCB का अनबॉक्‍स इवेंट हुआ। इसमें विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान रजत पाटीदार को सपोर्ट किया। उन्‍होंने कहा कि रजत लंबे समय तक टीम की कप्‍तानी कर सकते हैं। 

2008 से आरसीबी के लिए खेल रहे कोहली

कोहली 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही RCB के साथ हैं। उन्‍होंने कई सालों तक आरसीबी की कप्‍तानी भी की। वहीं पाटीदार को फाफ डु प्लेसिस की जगह टीम की कप्तानी सौंपी गई। फाफ अब दिल्‍ली कैपिटल्‍स के उपकप्‍तान हैं। कोहली ने अनबॉक्स इवेंट में आरसीबी के फैंस से कहा, “रजत लंबे समय तक टीम की कप्तानी करेगा। वह शानदार काम करने वाला है। उसके पास वह सब कुछ है जो सफल होने के लिए जरूरी है।” 

आरसीबी ने नहीं जीता खिताब

आरसीबी ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। कोहली ने कहा, “वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। उत्साह और खुशी हर दूसरे सीजन की तरह है। मैं यहां 18 साल से हूं और आरसीबी से बेहद प्यार करता हूं। इस बार हमारे पास एक बेहतरीन टीम है। टीम में बहुत प्रतिभा है। मैं व्यक्तिगत रूप से इस सीजन को लेकर बहुत उत्साहित हूं।” टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद कोहली का यह पहला आईपीएल होगा।

स्‍टार प्‍लेयर को देखकर बड़ा हुआ

इवेंट में रजत पाटीदार ने कहा, “विराट भाई, अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे दिग्गज आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। मैं उन्हें खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं। शुरू से ही मुझे यह फ्रेंचाइजी काफी पसंद रही है। मैं इससे ज्यादा खुश हूं कि मुझे खुशी है कि मुझे इस टीम की कप्‍तानी का मौका मिला है।”

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment