Search
Close this search box.

पुलिस के सामने पेश हुए समय रैना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

समय रैना

कॉमेडियन समय रैना अपने शो पर हुए विवाद को लेकर आज पुलिस के सामने पेश हुए हैं, यहां वे पुलिस के सामने सभी आरोपों पर जवाब देंगे।

इंडिया गॉट लेटेंट शो में हुए विवाद को लेकर आज स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना पुलिस के सामने पेश हुए। शो में हुए विवाद को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल की पुलिस ने उन्हें समन जारी किया था। इससे पहले समय साइबर पुलिस द्वारा भेजे गए 2 समन पर समय रैना बिजी शेड्यूल होने के कारण पेश नहीं हो सके थे। समय रैना को इससे पहले 17 और 19 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया था।

क्यों पेश हुए समय रैना?

समय अपना बयान दर्ज कराने के लिए नवी मुंबई साइबर ब्रांच पहुंचे हैं। रैना अपने शो पर हुए विवाद के बाद काफी समय से पुलिस से नजरें चुरा रहे थे, जिस कारण पुलिस उनका अरेस्ट वारेंट निकालने वाली थी, इसी कारण समय पुलिस के सामने आज अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश हुए हैं।

क्या था विवाद?

जानकारी दे दें कि समय रैना ने 8 फरवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर अपने शो का एक एपिसोड अपलोड किया था, जिसमें यूट्यूबर रणबीर अलाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट के माता-पिता और महिलाओं के लेकर भद्दे कमेंट किए थे। एपिसोड के सामने आते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर ही शो के सभी जजों की कड़ी अलोचना की। इसके बाग रणबीर और समय के साथ सभी जजों पर महाराष्ट्र, असम समेत कई जगहों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई। शो के उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज किया था, जो पहले एपिसोड से लेकर अब तक के शो में शामिल हुए थे।

कौन है समय रैना?

समय रैना एक मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर हैं, समय के करियर की शुरुआत अमेजन प्राइम के शो कॉमिक्सतान से मानी जाती है। समय कश्मीरी पंडिट है, हैदराबाद से उनकी स्कूलिंग हुई है और उसके बाद पुणे से उन्होंने प्रिंट में इंजीनियरिंग की है। समय लोगों के बीच अपने डार्क ह्यूमर और रोस्टिंग के लिए जाने जाते हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment