Search
Close this search box.

चार इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नक्सलियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 4 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। सभी पर कुल मिलाकर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में कुल 20 लाख रूपये के इनामी चार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। सरेंडर करने वाले चार नक्सलियों में संतोष उर्फ सन्ना बारसे (28), अरूण उर्फ माड़वी हुर्रा (20), सोड़ी मुक्का (26) और माड़वी रोशनी शामिल हैं। इन सभी पर कुल मिलाकर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित था। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली संतोष और अरूण पर आठ-आठ लाख रूपये का इनाम है, जबकि सोड़ी मुक्का और माड़वी रोशनी पर दो-दो लाख रूपये का इनाम है।

शोषण से तंग आकर किया सरेंडर

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति’ से प्रभावित होकर तथा नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा और उनके शोषण से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली अरूण इस वर्ष फरवरी में नेशनल पार्क एरिया में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था। इस मुठभेड़ में 22 नक्सली मारे गए थे। वह इस वर्ष मार्च में हंड्री गांव के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भी शामिल था। इस घटना में 26 नक्सली मारे गए थे। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति-2025’ के तहत 50-50 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।

नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट

इसके अलावा नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जड्डा और मरकूर गांव के बीच आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण राजेश उसेंडी (25) की मौत हो गई तथा रामलाल कोर्राम (25) गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि कानागांव निवासी राजेश उसेंडी और रामलाल फूल झाडू के लिए झाड़ी तोड़ने जड्डा-मरकूर गांव के जंगल की ओर गए थे। जब वह जंगल में थे तब उनका पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम के ऊपर चला गया, जिससे बम में विस्फोट हो गया।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment