Search
Close this search box.

शाहजेब रिजवी ने आर ऐल डी से दिया इस्तीफा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शाहजेब रिजवी

वक्फ बिल को राष्ट्रीय लोक दल ने भी अपना समर्थन दिया है। इससे नाराज पार्टी के उत्तर प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने पार्टी और अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और बड़ी बात कह दी है। जानिए क्या कहा?

संसद में वक्फ बिल का आरएलडी ने समर्थन किया था जिसपर असहमति जताते हुए उत्तर प्रदेश के पार्टी महासचिव शाहजेब रिजवी ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए सरकार में शामिल है और पार्टी ने वक्फ बिल पर एनडीए का साथ दिया है। पीटीआई से अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए, शाहजेब रिजवी ने शुक्रवार को कहा कि वह “वक्फ बिल का समर्थन करने के (रालोद) राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के फैसले से नाराज हैं और इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि “आने वाले दिनों में कई और नेता पार्टी छोड़ देंगे।”

शाहजेब रिजवी ने अभी तक अपना भविष्य तय नहीं किया है, उन्होंने संकेत दिया कि वह कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने समर्थकों से सलाह लेंगे। उन्होंने दावा किया कि “2,000 से अधिक” रालोद कार्यकर्ता उनके साथ इस्तीफा देंगे।

जयंत चौधरी पर लगाया आरोप

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पर मुस्लिम मतदाताओं की भावनाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए रिजवी ने कहा, “अगर आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रालोद के 10 विधायक हैं, तो इसमें मुसलमानों का बहुत बड़ा योगदान है।” विधेयक का समर्थन करने के निर्णय पर निराशा व्यक्त करते हुए उन्होंने तर्क दिया कि जयंत चौधरी “चौधरी चरण सिंह द्वारा दिखाए गए मार्ग से भटक गए हैं, उन्होंने वक्फ बिल का समर्थन करके मुसलमानों को धोखा दिया है। मुसलमानों ने जयंत चौधरी को बहुत सारे वोट दिए लेकिन उन्होंने वक्फ बिल का समर्थन किया। यह मुसलमानों की भावनाओं और अधिकारों के खिलाफ है।”

लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया बिल

शुक्रवार को सुबह-सुबह संसद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को मंजूरी दे दी, जिसके बाद राज्यसभा ने 13 घंटे से अधिक की बहस के बाद विवादास्पद कानून को मंजूरी दे दी। विधेयक को राज्य सभा में पारित कर दिया गया, जिसमें 128 सदस्यों ने इसके पक्ष में तथा 95 ने इसके विरोध में मतदान किया। इसे गुरुवार को सुबह लोकसभा में पारित कर दिया गया, जिसमें 288 सदस्यों ने इसके समर्थन में तथा 232 ने इसके विरोध में मतदान किया।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment