Search
Close this search box.

वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा के संन्‍यास पर बड़ी बात कही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

वीरेंद्र सहवाग ने स्‍टार भारतीय क्रिकेटर के संन्‍यास पर बेबाक बात कही
भारतीय टीम के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई इंडियंस के स्‍टार खिलाड़ी के संन्‍यास की भविष्‍यवाणी की है। वीरू ने कहा कि अगर इस खिलाड़ी के पिछले 10 साल के प्रदर्शन को देखेंगे तो पाएंगे कि वो एक बार से ज्‍यादा 400 रन नहीं बना सका है। सहवाग ने कहा कि अगर आप प्रदर्शन नहीं करेंगे तो आपकी विरासत को नुकसान पहुंचेगा।
भारतीय टीम के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा के बारे में भविष्‍यवाणी करते हुए कहा कि उनके संन्‍यास का टाइम आ गया है। 

रोहित शर्मा ने मौजूदा आईपीएल में क्रमश: 0,8,13,17,18 और 26 रन की पारी खेली। मुंबई इंडियंस को पांच खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं। रोहित शर्मा को गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंपैक्‍ट प्‍लेयर के रूप में उतारा गया, लेकिन उनका संघर्ष जारी रहा। 

वीरेंद्र सहवाग ने की आलोचना

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा की खराब प्रदर्शन के लिए कड़ी आलोचना की है। सहवाग ने चेतावनी दी कि रोहित को अपनी विरासत बचाने के बारे में सोचना चाहिए और सलाह दी कि वो टी20 प्रारूप से दूर रहने के बारे में विचार कर सकते हैं।

वीरू ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, ‘अगर आप रोहित शर्मा के पिछले 10 साल के आईपीएल नंबर्स को देखें तो उन्‍होंने केवल एक बार सीजन में 400 से ज्‍यादा रन बनाए। तो वो उस तरह के खिलाड़ी नहीं, जो सोचे कि मुझे 500 या 700 रन बनाने की जरुरत है। अगर वो ऐसा सोचते तो जरूर बना लेते।’
सहवाग ने आगे कहा, ‘जब रोहित भारतीय कप्‍तान बना तो उसने कहा कि ऐसा खिलाड़ी बनना चाहता है जो पावरप्‍ले का उपयोग करे। इसलिए उसने जोखिम उठाए। वो अकेले ही सारे समझौते कर लेना चाहता था, लेकिन इस पर कभी विचार नहीं किया कि अगर वो प्रदर्शन नहीं करेगा तो उसकी विरासत को नुकसान पहुंचेगा।’ 

सहवाग ने कहा, ‘अब उसका जाने का टाइम आ गया। संन्‍यास लेने से पहले आप फैंस को ऐसे पल देना चाहेंगे कि वो आपको याद रखें। न कि आप ऐसे पल देना चाहेंगे कि वो सोचे कि आपको टीम से बाहर क्‍यों नहीं किया जा रहा है।’ 

रोहित को कौन समझाएगा?

10 गेंदें अतिरिक्‍त लो, लेकिन कम से कम खेलकर खुद को एक मौका तो दो। वो शॉर्ट लेंथ की गेंद पर पुल शॉट खेलते समय बहुत बार आउट हुए। तो उन्‍हें फैसला करना होगा कि एक पारी या फिर पुल शॉट खेलना एकदम बंद कर दें। मगर उन्‍हें ये कौन समझाएगा? कोई ऐसा होना चाहिए, जो उन्‍हें समझाए कि आराम से खेल। जब मैं था तो सचिन, द्रविड़ और गांगुली कहते थे कि आम क्रिकेट खेल।

मुंबई इंडियंस की एकतरफा जीत

मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से मात दी। विल जैक्‍स मुंबई की जीत के हीरो रहे, जिन्‍होंने दो विकेट चटकाए और 36 रन का अहम योगदान दिया। मुंबई ने आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। 

वैसे, मुंबई इंडियंस की यह सीजन में तीसरी जीत रही और छह अंक के साथ पलटन प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर पहुंच गई है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 4 अंकों के साथ 9वें स्‍थान पर काबिज है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment