

आईपीएल 2025 का 37वां लीग मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच में मुल्लांपुर के स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को आरसीबी की टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच में चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रनों का स्कोर बनाया है, जिसमें उनकी तरफ से शशांक सिंह ने 31 तो वहीं मार्को यान्सन ने 25 रनों की अहम पारी खेली। आरसीबी के लिए गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए, इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं आरसीबी की टीम ने इस टारगेट को 18.5 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजी में विराट कोहली ने जहां 73 रनों की पारी खेली तो वहीं देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से भी 61 रन देखने को मिले। आरसीबी की ये इस सीजन 5वीं जीत है।
