Search
Close this search box.

“आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई हो”उमरअब्दुल्लाह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उमर अब्दुल्लाह

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक बार फिर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और उसके मूल के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होनी चाहिए।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद से भारत सरकार और सेना दोनों ही एक्शन मोड में है। इस बीच जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “पहलगाम आतंकी हमले के बाद, आतंकवाद और उसके मूल के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होनी चाहिए। कश्मीर के लोग आतंकवाद और निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ खुलकर सामने आए हैं, उन्होंने यह सब स्वतंत्र रूप से और सहजता से किया। अब समय आ गया है कि इस समर्थन को और बढ़ाया जाए और लोगों को अलग-थलग करने वाली किसी भी गलत कार्रवाई से बचा जाए। दोषियों को सजा दी जाए, उन पर कोई दया न दिखाई जाए, लेकिन निर्दोष लोगों को नुकसान न होने दिया जाए।”

अभिषेक बनर्जी बोले- पीओके को वापस लिया जाए

तृणमूल सांसद ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अब समय आ गया है कि उन्हें (पाकिस्तान) उनकी भाषा में सबक सिखाया जाए। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लिया जाए।’’ उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि ‘‘राजनीति से ऊपर उठकर इस मुद्दे का निर्णायक ढंग से सामना किया जाए।’’ अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘‘पहलगाम में इस अभूतपूर्व आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार चूक की गहराई से जांच करने के बजाय वे एक ऐसे विमर्श को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करते दिखते हैं, जिससे एक विशेष राजनीतिक दल को लाभ पहुंचे।’’

 

 

कई देशों के प्रमुखों ने पीएम मोदी से की बात

बता दें कि बीते बीते पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद एक के बाद एक कई देशों को प्रमुखों ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात की है। सभी देशों को प्रमुखों ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त की और भारत के साथ अपनी सहभागिता को दर्शाया है। बता दें कि बीते दिनों पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 भारतीयों की मौत हो गई थी। इसी कड़ी में सेना द्वारा कश्मीर घाटी में मौजूद आतंकवादियों के खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है। आए दिन आतंकवादियों को घरों को ध्वस्त किया जा रहा है।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment