Search
Close this search box.

गुजरात के पोरबंदर में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुजरात में पकड़ा गया 500 किलोग्राम ड्रग्स

गुजरात एटीएस और एनसीबी ने गुजरात के पोरबंदर में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इसी कड़ी में एनसीबी और एटीएस ने 500 किलोग्राम ड्रग्स को जब्त किया है। आगे की कार्यवाही जारी है।

गुजरात के पोरबंदर में ड्रग्स के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन किया गया है। गुजरात के समंदर में एटीएस, एनसीबी और नौसेना द्वारा किया गया यह सबसे बड़ा ऑपरेशन है। बता दें कि देर रात तक चले इस ऑपरेशन में 500 किलोग्राम से ज्यादा की ड्रग्स को जब्त किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब गुजरात में ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है। दरअसल पिछले कुछ वक्त से अरब सागर के जरिए गुजरात और मुंबई जैसे राज्यों में ड्रग्स की तस्करी की जा रही है। इससे पहले गुजरात के वलसाड जिले में मेफेड्रोन बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था। इस दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

गुजरात में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कामयाबी

इस दौरान कारखाने से करीब 25 करोड़ रुपये की मूल्य की ड्रग्स को जब्त किया गया था। राजस्व खुफिया निदेशालय ने इसे लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि एक विशिष्ट सूचना के आधार पर सूरत और वापी के डीआरआई दलों ने वलसाड जिले के उमरगाम और देहरी में जीआईईडीसी के विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कारखाने को सिंथेटिक मादक पदार्थ के अवैध निर्माण में लिप्त पाया गया। डीआरआई ने कहा कि वलसाड की फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के एक दल ने कारखाने में पाने गए संदिग्ध साइकोट्रोपिक पदार्थ मेफेड्रोन की मौजूदगी की पुष्टि की।

गश्त के दौरान पुलिस को मिली सफलता

गुजरात के सूरत में शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। पुलिस ने बताया कि सूरत शहर में दो जगहों से मादक पदार्थ ‘मेफेड्रोन’ जब्त किया गया। साथ ही पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनके गैंग के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान सूरत शहर की अपराध शाखा के जवानों ने हजीरा-सयान मार्ग पर बाइक सवार तामिर शेख (20) और साहिद दीवान (19) नाम के दो व्यक्तियों के पास से 974 ग्राम मेफेड्रोन बरामद किया। इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की और एक खेत में छिप गए, लेकिन करीब छह घंटे के तलाशी अभियान के बाद उन्हें पकड़ लिया गया।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment