

पंजाब पुलिस विभाग की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर घोषित किया गया है। आप वेबसाइट या इस पेज पर दिए लिंक पर क्लिक करके परिणाम की जांच सकते हैं। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी पीएमटी (फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट) एवं पीएसटी (फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट) के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर अहम अपडेट है। बता दें कि पंजाब पुलस में कांस्टेबल के 1746 पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसका रिजल्ट आज यानी 18 नवंबर को घोषित कर दिया गया है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से पंजाब पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जारी किया गया है। एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
