Search
Close this search box.

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका
 तमिलनाडु में विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। अग्निशमन एवं बचाव विभाग के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। आगे की जांच जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री से अब तक 6 शव बरामद हो चुके हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

 

अग्निशमन विभाग ने सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की,वर्तमान में बचाव कार्य में लगा हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच चल रही है और दुर्घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने हाल ही में विरुधुनगर जिले का दौरा किया, जहां उन्होंने पटाखा फैक्ट्री मालिकों से ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय करने का आग्रह किया। 

सीएम स्टालिन ने लिया घटना का जायजा

सीएम स्टालिन ने श्रमिकों से भी बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि उन्होंने फैक्ट्री मालिकों को सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निरीक्षण और आश्वासन के बावजूद जिले में ऐसी घटनाएं बंद नहीं हो रही हैं।

इससे पहले दो घटना में 14 की मौत

इससे पहले तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पटाखा फैक्ट्रियों में आग लगने की दो घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई थी। पहली घटना रंगापलयम इलाके की थी। पुलिस ने बताया था कि पटाखों के नमूना परीक्षण के दौरान यह हादसा हुआ था। 

इससे पहले महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत

इस घटना में 12 महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों के लिए तीन लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की थी।

पुलिस, दमकल और बचाव सेवा कर्मी तथा स्थानीय लोग मिलकर आग बुझाने और पीड़ितों को बचाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने फैक्ट्रियों के पास वैध लाइसेंस था या इसकी भी जांच की। पुलिस ने बताया था कि रंगापलयम की पटाखा फैक्ट्री में घटनास्थल से सात जले हुए शव मिले हैं और उनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

टैंकर से गैस का रिसाव

वहीं एक दिन पहले तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक एलपीजी टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसके बाद टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। यह घटना कोयंबटूर के Uppilipalayam फ्लाईओवर पर हुई थी। टैंकर कोच्चि से कोयंबटूर आ रहा था। इस दुर्घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment