Search
Close this search box.

बागपत जिले में एटीएम लूटकांड

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

तीन आरोपी गिरफ्तार

एटीएम लूटकांड का बागपत पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 4.62 करोड़ की लूटी हुई रकम भी बरामद की गई है।

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एटीएम लूटकांड में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एटीएम से 5.26 करोड़ रुपये के गबन का खुलासा हुआ है। इस गबन की जांच में बागपत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अब तक कुल 4.62 करोड़ रुपये की बरामदगी की है, जो गबन की गई कुल राशि का लगभग 90 प्रतिशत है। ये सारी रकम खेतों, भूसे और उपलों से बरामद की गई है।

खेत, भूसे और उपलों में छिपाया पैसा

एटीएम लूटकांड में शामिल मुख्य आरोपी गौरव, रॉकी और मनीष को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों आरोपी एटीएम में कैश डालने का काम करते थे। इन्होंने ने ये करोड़ों रुपया गबन किया था। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बरामद की गई रकम को सुरंग बनाकर घर और खेत में गाड़ा गया था। कुछ जगहों पर पैसे भूसे और उपलों के नीचे छुपाए गए थे ताकि किसी को सक न हो।

आरोपी गुड्डू के पास से भी मिली लूटी गई रकम

पुलिस ने गौरव के ठिकाने से 2.31 करोड़, रॉकी से 2.29 करोड़ और मनीष की निशानदेही पर 50 हजार रुपये बरामद किए हैं। इसके अतिरिक्त पहले से गिरफ्तार एक अन्य आरोपी रोहित उर्फ गुड्डू से भी 63,600 रुपये पहले ही बरामद किए जा चुके हैं।

चंडीगढ़ पुलिस ने भी किया मामले का पर्दाफाश

बड़ौत कोतवाली पुलिस, सर्विलांस, साइबर सेल और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में इस पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ है। इस प्रकरण में चंडीगढ़ पुलिस के भी शामिल होने की बात सामने आई है। मामले में डीसीसी प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और यह स्पष्ट किया कि जांच आगे भी जारी रहेगी, ताकि पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके।

गिरफ्तारी के बाद की जा रही है कानूनी कार्रवाई

रॉकी और गौरव एटीएम में कैश डालने का काम करते थे। दोनों आरोपियों के पास से करोड़ों रुपया बागपत जिले के आरिफपुर खेड़ी गांव से बरामद हुआ है। पुलिस ने गौरव, रॉकी और मनीष को गिरप्तार करने के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment