Search
Close this search box.

बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सैनिकों का वाहन फिसलकर खाई में जा गिरा
 जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का ट्रक खाई में गिर गया। हादसे में चार जवान बलिदान हो गए,  जबकि दो जवान घायल हो गए। यह हादसा बांदीपोरा जिले के अंतर्गत एसके पायन के वुल व्यू प्वाइंट के पास हुआ।

 

हादसा उस दौरान हुआ जब वाहन सड़क से उतर रहा था। एकाएक ट्रक फिसलकर खाई में जा गिरा। घायल जवानों को रेस्क्यू कर लिया गया है। आन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में रेफर किया गया।

 

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मसरत इकबाल ने प्रेसकर्मियों को बताया कि दो सैनिकों को मृत अवस्था में लाया गया। उन्होंने कहा कि इनमें तीन घायल जवानों को होश में लाया गया जिसके बाद उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया।

 

चिनार कोर ने एक्स पर किया पोस्ट

हीं, सेना की चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बांदीपुरा जिले में ड्यूटी करते समय भारतीय सेना का एक वाहन खराब मौसम और खराब दृश्यता की स्थिति के कारण फिसलकर खाई में गिर गया। इस हादसे में चार जवानों की मौत हो गई।

 

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि घायल सैनिकों को कश्मीरी स्थानीय लोगों की सहायता से तुरंत चिकित्सा देखभाल के लिए निकाला गया, जिसके लिए हम तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

सेना ने कहा कि दुखद है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में तीन बहादुरों की जान चली गई। भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment